15 लाख के लिए बेटे को जीते जी मार डाला, बीमा राशि के लिए रची साजिश

एक परिवार ने बीमा की राशि के लिए अपने जिंदा बेटे को कागजों में मृत घोषित कर दिया। उन्होंने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और बीमा कंपनी से क्लेम पाने की साजिश रची।

15 लाख के लिए बेटे को जीते जी मार डाला, बीमा राशि के लिए रची साजिश

नर्मदापुरम जिले के उमरधा गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने बीमा की राशि के लिए अपने जिंदा बेटे को कागजों में मृत घोषित कर दिया। उन्होंने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और बीमा कंपनी से क्लेम पाने की साजिश रची।

राजेंद्र कुशवाह और उनके भाई हल्के भैया ने बेटे नर्मदा को लेकर ये झूठा दावा किया। गांव वाले राखी के बाद भुजरिया देने उनके घर पहुंचे तब पता चला कि नर्मदा जीवित है। पंचायत ने तत्काल बीमा कंपनी को सूचित किया, जिसकी जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

जनपद पंचायत सीईओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, पिता और चाचा अपने बेटे को लेकर गांव से भाग गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार करते हुए विभागीय जांच की बात कही है।