रेलवे स्टेशन में टला बड़ा हादसा, चलती मालगाड़ी में विस्फोट

अनूपपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी विस्फोट हो गया

रेलवे स्टेशन में टला बड़ा हादसा, चलती मालगाड़ी में विस्फोट
पब्लिक वाणी

अनूपपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी विस्फोट हो गया. बताया गया की मालगाड़ी में ओवरलोड कोयला होने के कारण ऊपर फैली हाई टेंशन लाइन में छू गई. जिस कारण से स्टेशन परिसर पर ही विस्फोट होने लगा और चारों ओर बिजली की चिंगारी दिखाई देने लगी...

जब यह घटना घटी उसी दौरान स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर 1 में रीवा चिरमिरी पैसेंजर खड़ी हुई थी और यात्री भी वहीं पर आवागमन कर रहे थे. गनीमत रही की मालगाड़ी दूसरी पटरी पर गुजर रही थी और गाड़ी के ऊपर तेज चिंगारी आग के रूप में चारों ओर फैल गई. प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि यह घटना इतनी भयानक थी कि काफी देर तक पूरे ट्रेन में चिंगारी निकलती रही हालांकि आनन फानन में रेल कर्मियों ने मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया.

हादसे के वक्त वहीं पर सवारी ट्रेन खड़ी हुई थी. साथ ही बिजली की तारें स्टेशन परिसर में टूट कर गिरी हुई थी. जिस कारण से यात्रियों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस घटना के बाद से यात्री ट्रेन काफी बाधित हुई है और कई ट्रेनों को जैतहरी और छुलहा, मौहरी रेलवे स्टेशन में रोका गया है. हालांकि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है.