KKR vs GT : गुजरात के खिलाफ ईडन गार्डन में जंग,वापसी करना चाहेगी KKR

ipl-2025 का 39वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Gujarat Titans and Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Garden)  के मैदान में खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। 

KKR vs GT : गुजरात के खिलाफ ईडन गार्डन में जंग,वापसी करना चाहेगी KKR
image source : google

KKR vs GT Match. ipl-2025 का 39वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Gujarat Titans and Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Garden)  के मैदान में खेला जाएगा। गुजरात की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टाइटंस की टीम ने इस सीजन खेले 7 मैचों में से 5 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। वहीं, केकेआर की टीम ने अब तक 7 मैचों में से 4 जीत के साथ अंक तालिका में 7वें पायदान पर हैं। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। 

हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कोलकाता से भिड़ रही है। वहीं कोलकाता को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें गुजरात ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो कोलकाता को 1 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। अब देखना होगा कि कोलकाता इस आंकड़े में बराबरी करेगा या गुजरात बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से मददगार पिच होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

KKR की टीम -सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

GT की टीम - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्र कृष्णा।