SRH vs PBKS : अभिषेक की तूफानी पारी में नजर आया उड़ता पंजाब, हैदराबाद ने रचा इतिहास

ipl-2025 का 27वां मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया है।

SRH vs PBKS : अभिषेक की तूफानी पारी में नजर आया उड़ता पंजाब, हैदराबाद ने रचा इतिहास
Image Souce: Google

SRH vs PBKS Highlights. ipl-2025 का 27वां मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य को हासिल करने उतरी हैदराबाद की टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब के गेंदबाजों के खरपच्चे उड़ा दिए और 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर सनराइजर्स ने विशाल टारगेट चेज कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में कोलकाता के खिलाफ 262/2 रन बनाकर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। 

जीत की पटरी पर लौटी हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आई है। टीम ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 171 रन की विशाल साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा के 141 और ट्रेविस हेड ने 66 रनों की धुआंधार पारी खेली। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 21 और ईशान किशन ने नौ रन बनाए और नाबाद रहे। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

अभिषेक शर्मा का कहर

अभिषेक ने इस मैच में महज 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 141 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए। जूनियर शर्मा ने पारी के दौरान 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा 106 मीटर का छक्का भी जड़ा । अभिषेक को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया

नहीं काम आई अय्यर की कप्तानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय और मार्कस स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। आईपीएल में यह उनका दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। वहीं, हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।