कांग्रेस जातिगत जनगणना के लिए चलाएगी अभियान, जून में भोपाल आएंगे राहुल गांधी
जातिगत जनगणना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अभियान चलाएगी, ये कहना है मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का. जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 3 से 10 मई तक कांग्रेस जिलों में रैलिया करेंगे.

जातिगत जनगणना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अभियान चलाएगी, ये कहना है मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का. जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 3 से 10 मई तक कांग्रेस जिलों में रैलिया करेंगे. 10 से 20 मई तक विधानसभा में जातिगत जनगणना की रैलिया करेंगे.
इसके आगे पटवारी ने कहा कि 20 मई के बाद डोर टू डोर संपर्क करेंगे. कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस अभियान में शामिल होंगे. जून में राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा. और भोपाल में एक बड़ी रैली की जाएगी.
वहीं पीसीसी चीफ ने कहा कि देश का उत्पादन कम हुआ है, 12 से 10 प्रतिशत पर आया है. शिवराज सिंह सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता है. गूगल में सर्च करो तो पांच लोगों में उनका नाम आता है. 2011 में यूपीए सरकार ने जनगणना करने की बात की. और राहुल गांधी हमेशा देशहित में काम करते हैं.
पीसीसी चीफ ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि धान के समर्थन मूल्य, गैस सिलेंडर के मूल्य का क्या हुआ. आज सारे किसान परेशान हो रहे हैं, शिवराज सिंह का पाप किसान भोग रहे हैं. कांग्रेस शिवराज सिंह की निंदा करती है.
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया. उसे बीजेपी सरकार ने रोक रखा है. मोहन यादव कब तक सीएम रहेंगे निश्चित नहीं हैं. मोहन यादव को भू और शराब माफिया घेरे रहते हैं. वो ज्यादा दिन सीएम नहीं रहेंगे.