MP News: भोपाल में डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलटी, 4 लोग गंभीर घायल
भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने सोम डिस्टिलरीज के कर्मचारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। हादसा ओवरटेकिंग के दौरान बस के अनियंत्रित होने से हुआ। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BHOPAL. भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (BU) के सामने एक निजी कंपनी की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह बस सोम डिस्टिलरीज के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। ड्राइवर और कंडक्टर भी घायलों में शामिल हैं। राहगीरों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर हेमंत, मनोज यादव, अनिल मीणा और वीडी शुक्ला को इलाज दिया जा रहा है। शुक्ला को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी के मुताबिक, हादसा बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे हुआ जब बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मौके पर तुरंत 15 पुलिसकर्मी भेजे गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा दूसरी बस को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। बसों के बीच दूरी कम थी और टक्कर से बचने के लिए ड्राइवर ने बस डिवाइडर पर चढ़ा दी, जिससे वह पलट गई। यह हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के खतरनाक प्रयास का नतीजा रहा, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
shruti mehta 
