मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को द्वितीय अनुपूरक अनुमान बजट पर चर्चा होगी।
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को द्वितीय अनुपूरक अनुमान बजट पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था। बुधवार को अवकाश के बाद गुरुवार से सदन की कार्रवाई शुरू होगी।
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 13,476.94 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है, जिसमें ग्रामीण विकास, महिला कल्याण, किसानों और जल संसाधन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। जिसमें आपदा राहत के लिए 77.20 करोड़ की व्यवस्था, किसानों को भावांतर के लिए 500 करोड़ का प्रावधान, पीएम आवास के लिए 4000 करोड़ का बजट, ग्रामीण विकास विभाग को सबसे ज्यादा फंड, लाड़ली बहना योजना के लिए 1794 करोड़ रुपए और पंचायत विभाग को पंचायत विभाग को 1633 करोड़ का अनुदान कुल 13,476 करोड़ 94 लाख 83 हजार 585 रुपए का अनुपूरक बजट चर्चा के बाद आज ही सदन में पास हो सकता है।
अपडेट...
shivendra 
