MP NEWS : प्रदेश में नौ संकल्प बनेंगे नई ऊर्जा के स्रोत, CM डॉ.मोहन यादव की प्रदेशवासियों से ये अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नौ संकल्पों से निश्चित ही नई ऊर्जा के स्त्रोत बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेशवासियों से नौ संकल्पों का पालन करने का आह्वान किया है।

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा दिए गए नौ संकल्पों (nine resolutions) से निश्चित ही नई ऊर्जा के स्त्रोत (new sources of energy) बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेशवासियों से नौ संकल्पों का पालन करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) ने नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में नवकार महामंत्र दिवस (Navkar Mahamantra Day) पर समारोह का शुभारंभ करते हुए नवकार मंत्र (Navkar Mantra) के महत्व को रेखांकित किया और मंत्र को एकीकृत ऊर्जा का प्रवाह बताया।
ये है नौ संकल्प
पहला संकल्प जल संरक्षण।
दूसरा संकल्प – एक पेड़ मां के नाम।
तीसरा संकल्प – स्वच्छता का मिशन।
चौथा संकल्प – वोकल फॉर लोकल ।
पांचवाँ संकल्प – देश दर्शन ।
छठा संकल्प – नैचुरल फार्मिंग को अपनाना ।
सातवाँ संकल्प – हेल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाना ।
आठवाँ संकल्प – योग और खेल को जीवन में लाना।
नौवाँ संकल्प – गरीबों की सहायता का संकल्प है।।