भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी बिना आईडी प्रूफ के नहीं मिलेगी एंट्री

भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी बिना आईडी प्रूफ के नहीं मिलेगी एंट्री हर पंडाल में CCTV कैमरे लगाना जरूरी

भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी बिना आईडी प्रूफ के नहीं मिलेगी एंट्री

राजधानी भोपाल में गरबा को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक, बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी गरबा पंडाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। भोपाल में गरबा को लेकर कई बड़े आयोजन होते हैं। जहां लाखों लोग शामिल होते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

 गाइडलाइन में यह जरूरी

गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने वाली आयोजन समिति किसी भी व्यक्ति को उनके बगैर पहचान पत्र और सत्यापन किए बिना आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं देगी।

आयोजन समिति कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगी।

गरबा स्थल पर स्थापित पंडालों में अग्नि से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्रो की पर्याप्त व्यवस्था हो।

प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना भी अनिवार्य होगा।

किसी भी व्यक्ति द्वारा कार्यकम स्थल पर आयोजन के दौरान किसी भी संदिग्ध/आपत्तिजनक वस्तु/धारदार हथियार नहीं ले जा सकेगा और न ही उसका प्रयोग/प्रदर्शन कर सकेगा।

बिजली लाइन से संबंधित सभी सुरक्षा उपाय भी जरूरी होंगे।