धनुष और कृति की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज, दिखा प्यार, दर्द और बदले का तूफान
आनंद एल राय और धनुष की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है, इस बार साथ हैं कृति सेनन। टी-सीरीज की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर 1 अक्टूबर को रिलीज हुआ, जिसमें प्यार, दर्द और बदले की गहराई दिखती है।

सुपरस्टार धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय एक बार फिर साथ आ गए हैं, और इस बार लेकर आए हैं एक इमोशन्स से भरी इंटेंस लव स्टोरी – ‘तेरे इश्क में’। भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म का टीजर 1 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज हो गया है और आते ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है।
धनुष-कृति की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर
इस फिल्म में धनुष के साथ पहली बार कृति सेनन नजर आने वाली हैं, जो इसे और भी खास बना देती है। टीजर में दोनों का लुक और एक्सप्रेशन काफी दमदार लग रहे हैं। कृति सेनन का यह किरदार उनके अब तक के रोल्स से काफी अलग दिख रहा है।
View this post on Instagram
टीजर में दिखा प्यार, दर्द और बदला
टीजर की शुरुआत एक हल्दी रस्म के सीन से होती है, जिसमें कृति सेनन दुल्हन बनी नजर आती हैं। तभी वहां धनुष का किरदार आता है और उसके सिर पर गंगाजल डाल देता है। वह उसे बद्दुआ भी देता है कि भगवान शंकर उसे बेटा दे, ताकि उसके साथ भी वही हो जो कृति ने उसके साथ किया।
इस सीन से साफ होता है कि फिल्म में गहरा प्यार, टूटे दिल की टीस और बदले की आग सब कुछ देखने को मिलेगा। हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की पूरी कहानी या किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
धनुष का दमदार रोल, कृति का नया अवतार
आनंद एल राय इससे पहले ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ में भी धनुष के साथ काम कर चुके हैं और एक बार फिर उन्होंने उन्हें एक मजबूत किरदार दिया है। वहीं कृति सेनन पहली बार आनंद एल राय की फिल्म कर रही हैं, और उनके लुक से साफ है कि उनका रोल इस बार कुछ हटकर होने वाला है।
View this post on Instagram
ए आर रहमान का संगीत, इरशाद कामिल के बोल
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और गाना टीजर में ही दिल को छू जाता है। इसका कारण है ए आर रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के गहरे बोल। खबरों की मानें तो फिल्म में 6 से 7 गाने होंगे, जिन पर रहमान ने खास मेहनत की है। फैंस को इसके म्यूजिक एल्बम का बेसब्री से इंतजार है।
क्या ये ‘रांझणा’ का सीक्वल है?
टीज़र देखने के बाद बहुत से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म शायद ‘रांझणा’ का सीक्वल हो सकती है। इसकी थीम, किरदार और इमोशन्स काफी हद तक वैसे ही लगते हैं। लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘तेरे इश्क में’ पूरी तरह से नई कहानी और नए किरदारों पर आधारित है।