सीहोर के 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी राहत: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे 118 करोड़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को सीहोर जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को ₹118 करोड़ की फसल क्षति राहत राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

सीहोर के 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी राहत: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे 118 करोड़
भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे  सीहोर जिले के बिलकिसगंज में आयोजित कार्यक्रम में पीला मोजेक, कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से हुई सोयाबीन फसल क्षति से प्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि अंतरित करेंगे । मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीहोर जिले के 205977 किसानों के खाते में 118 करोड़ 41 लाख रूपये की राहत राशि अंतरित करेंगे । इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिले के 69 करोड़ 38 लाख रूपये लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी करेंगे ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव सीहोर जिले की आठ तहसीलों में पीला मोजेक एवं कीट व्याधि से प्रभावित 1,87,140 किसानों को 101 करोड़ 70 लाख 90 हजार 999 रूपये अंतरित करेंगें । इसी प्रकार अतिवृष्टि से प्रभावित 02 तहसीलो के 18, 837 सोयाबीन उत्पादक किसानों के खाते में राशि 16 करोड़ 70 लाख 36 हजार 9425 रूपये की राहत राशि अंतरित करेंगे ।  भैरूंदा एवं बुधनी के किसानों की फसल अतिवृष्टि से तथा आष्टा, जावर, रेहटी, इछावर, श्यामपुर, दोराहा, सीहोर ग्रामीण तथा सीहोर नगर के किसानां की फसल पीला मोजक एवं कीट व्याधी  से फसलें खराब हुई थी ।
 लोकार्पण एवं भूमिपूजन 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीहोर जिले के 69 करोड़ 38 लाख हजार रूपये लागत के अनेंक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे । इसमें 51 करोड़ 24 लाख 26 हजार रूपये की लागत के 09 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा 18 करोड़ 14 लाख 40 हजार रूपये के 14 कार्यों का भूमिपजून करेंगे।