आगर मालवा में शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकतों का आरोप, पास्को एक्ट में मामला दर्ज
आगर मालवा में संविदा शिक्षक शकील अंसारी पर छात्राओं के साथ अमर्यादित और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिक्षक पर पास्को एक्ट में मामला दर्ज

आगर मालवा: सरकारी स्कूल में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां संविदा शिक्षक शकील अंसारी पर छात्राओं के साथ अमर्यादित और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षक शकील अंसारी पिछले कई दिनों से छात्राओं के साथ अशोभनीय हरकतें कर रहा था।ज्ञापन में यह आरोप भी लगाए गए कि वह चेकिंग के बहाने छात्राओं को छूता था, कुर्ते के बटन खुले रखकर कक्षा में बैठता था, और छात्राओं की चोटी खींचने जैसी आपत्तिजनक हरकतें करता है।
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। साथ ही कोतवाली पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को राउंडअप कर लिया है। प्रशासन ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।