शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
हिंद जिंक, वेदांता और भारत इलेक्ट्रिक टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा मोटर्स, टीसीएस और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा गिरावट आई.

Share Market Update: 25 सितंबर, गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 556 अंक गिरकर 81,160 पर जबकि निफ्टी 166 अंक गिरावट 24,891 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर्स लॉस में रहे जबकि 4 में तेजी हुई.
Sensex Figure on 25 Sep, 2025 10:30 AM: 81,159.68 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) September 25, 2025
आज मार्केट के टॉप गेनर्स में हिन्द जिंक 3.06%, वेदांता 2.94% और भारत इलेक्ट्रिक 2.39% बढे. ऑयल इंडिया और PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में भी तेजी देखी गई. जबकि ट्रेंड, कल्याण ज्वेलर्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प और TCS के शेयर्स टॉप लूजर्स रहे.