रीवा में महामृत्युंजय जाप और भंडारे का आयोजन, विंध्य क्षेत्र की सुख-शांति के लिए जुटे कलाकार
रीवा जिले के विश्व प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर में कलाकार मंच द्वारा एक दिवसीय महामृत्युंजय जाप का आयोजन सावन मास के पावन अवसर पर किया जा रहा है। यह आयोजन विंध्य क्षेत्र की सुख-शांति और कल्याण की कामना को लेकर आज सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ।

रीवा । नगर के उत्साही धर्म प्रेरक कलाकारों, गायकों, संगीतकारों के सामूहिक सहयोग से कलाकार मंच द्वारा विश्व प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर जिला रीवा में आज सुबह 10ः00 बजे से एक दिवसीय महामृत्युंजय जाप का विंध्य क्षेत्र के कल्याण और सुखशांति के निमित्त सावन के महीने में आयोजन रखा गया है
वही 22 जुलाई को 12ः00 बजे दोपहर से विशाल भंडारे का अनुष्ठान हवन पूजन उपरांत कराया जायेगा।