खंडवा बड़ोदरा नेशनल हाइवे पर चक्का जाम, सकल हिन्दू समाज ने किया नगर बंद का आवाहन
खंडवा के भीकनगांव नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने श्रीराम मंदिर की की भूमि पर विशेष वर्ग द्वारा अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को लेकर शनिवार को सकल हिन्दू समाज ने SDM कार्यालय का घेराव किया.
खंडवा के भीकनगांव नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने श्रीराम मंदिर की गांव ठान की भूमि विशेष वर्ग द्वारा अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को लेकर शनिवार को सकल हिन्दू समाज ने SDM कार्यालय का घेराव किया. और ज्ञापन सौंप कर सदबुद्धि के लिये SDM कार्यालय के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था. साथ ही कार्यवाही नहीं होने आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी.

जिसके बाद एसडीएम आकांक्षा अग्रवाल, तहसीलदार रविन्द्र सिंह चौहान,एसडीओपी राकेश आर्य, थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत,नगर परिषद सीएमओ संजय कानूनगो ने 24 घंटे के भीतर विशेष वर्ग को श्रीराम मंदिर गांव ठान आबादी भूमि पर अतिक्रमण अवैध निर्माण हटाने का आदेश जारी किया था. साथ ही सकल हिन्दू समाज को एसडीएम कार्यालय के भीतर अधिकारियों के द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि अगर विशेष वर्ग के द्वारा दिये गये समय अतिक्रमण ओर अवैध निर्माण कार्य नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन के द्वारा हटाया जाएगा. लेकिन प्रशासन के द्वारा दिये गये समय सीमा अतिक्रमण नहीं हटा और ना ही प्रशासन के द्वारा हटाया गया जिससे नाराज सकल हिन्दू समाज ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर अन्य व्यापारियों से भी अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई.
कार्यवाही नहीं होने पर सकल हिन्दू समाज में रोष है देखते ही देखते आधे घंटे में नगर के सभी प्रतिष्ठानों की शटर गिर गई थोड़ी ही देरी में नगरवासियों ने खंडवा बड़ोदरा राष्टीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया
Kritika Mishra 
