दिनदहाड़े किसान के सूने आवास चोरों ने बोला धावा, नकदी और जेवरात समेत लाखों लेकर हुए रफूचक्कर

रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र के बीरखाम कुर्मियान टोला गांव में बुधवार को अज्ञात चोरों ने एक किसान अनिल कुमार सिंह के घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त गृहस्वामी और उनकी पत्नी खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे।

दिनदहाड़े किसान के सूने आवास चोरों ने बोला धावा, नकदी और जेवरात समेत लाखों लेकर हुए रफूचक्कर

रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत बीरखाम कुर्मियान टोला गांव में बुधवार को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक किसान के सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय गृहस्वामी और उनकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे।

लौटने पर जब उन्होंने घर के दरवाजे टूटे देखे तो उनके होश उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरखाम कुर्मियान टोला निवासी किसान अनिल कुमार सिंह बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम के लिए निकले थे।

घर में ताला बंद था। खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि करीब 11 बजे ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया, जिस कारण दोनों पति-पत्नी वापस घर लौटे। जैसे ही वे घर पहुंचे, उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है।

अंदर जाने पर यह साफ हो गया कि अज्ञात बदमाशों ने वारदात को बड़ी तैयारी के साथ अंजाम दिया है। घर के भीतर तीन कमरों में रखी लोहे की पेटियों के ताले तोड़ दिए गए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने एक बैग में रखे करीब 3 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण पार कर दिए।

पीड़ित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चोरी गए गहनों में तीन सोने की मंगलसूत्र, दो बेदी, तीन अंगूठियां, छह जोड़ी चांदी की पायल और तीन सोने के लॉकेट शामिल हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत 6 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं