रीवा: PHE विभाग में लापरवाही, इंजीनियर पर लगे आरोप, अनशन पर बैठे ठेकेदार

रीवा के PHE कार्यालय के सामने सुनील कंप्यूटर एंड फोटोकॉपी के संचालक सुनील सिंह ने बकाया भुगतान न मिलने से तंग आकर 13 अक्टूबर से अनशन शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय पांडे के कार्यकाल में पिछले दो वर्षों से उनका भुगतान लंबित है.

रीवा: PHE विभाग में लापरवाही, इंजीनियर पर लगे आरोप, अनशन पर बैठे ठेकेदार

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) रीवा में इन दिनों कार्यपालन यंत्री संजय पांडे पर गंभीर आरोप लगते नजर आ रहे हैं। विभाग के पुराने सेवा प्रदाता सुनील कंप्यूटर्स एंड फोटोकॉपी के संचालक सुनील सिंह ने अकेले ही कार्यालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है।

उनका आरोप है कि विभाग द्वारा पिछले दो सालों से भुगतान पेंडिंग है, जिससे वह आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुके हैं।

सुनील सिंह- शिकायतकर्ता 

सुनील सिंह का कहना है कि उन्होंने विभाग के साथ लगभग 25 वर्षों तक लगातार काम किया, लेकिन जब से संजय पांडे कार्यपालन यंत्री बने हैं, तब से ठेकेदार और सेवा प्रदाताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है। उनके अनुसार, रीवा डिविजन का 5 महीने और मऊगंज डिविजन का पूरा 1 वर्ष का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।

आत्मदाह की चेतावनी

सुनील सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर उनके सभी बकाया भुगतान नहीं किए गए, तो वह अपने परिवार के साथ अनशन करेंगे और उसके बाद अन्न-जल त्याग देंगे। स्थिति न सुधरने पर उन्होंने आत्मदाह जैसे कठोर कदम की भी बात कही है।

"शिकायतें अनसुनी, अधिकारी जवाब नहीं देते"

सुनील का आरोप है कि उन्होंने कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें दीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारी न केवल जवाब देने से बचते हैं, बल्कि अगर कोई उनकी मदद करने आता है, तो उस पर भी दबाव बनाया जाता है।

कलेक्टर और डिप्टी सीएम को भी भेजा था पत्र

इस मामले को लेकर सुनील सिंह ने 8 अक्टूबर को एक पत्र कलेक्टर रीवा और उप मुख्यमंत्री को भी भेजा है, जिसमें उन्होंने अनशन की पूर्व सूचना दी थी और दो दिन के भीतर भुगतान की मांग की थी।