चाकू से जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार, अमहिया पुलिस ने की कार्यवाही

चाकू से जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार, अमहिया पुलिस ने की कार्यवाही


रीवा। शहर के अमहिया थाना पुलिस ने चाकू से जानलेवा हमला कर घटना के बाद से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।  घटना के संबंध अमहिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जून को पुरानी रंजिश के चलते शिल्पी प्लाजा के सामने उपभोक्ता भण्डार के पास दो अरोपियों ने सत्यम साहू पुत्र रामप्रसाद साहू निवासी पाण्डेन टोला के साथ मारपीट की थी साथ ही आरोपियों ने गले और सीने में चाकू से हमला किया था, जिससे सत्यम को गंभीर चोट पहुंची थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने पीडि़त को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया था साथ ही आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया था। पीडि़त ने घटना में शामिल नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद घटना दिनांक से आरोपी फरार थे। अमहिया पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अभिनव अग्निहोत्री उर्फ आलोन उर्फ ज्ञानू पिता नरोत्तम अग्निहोत्री 25 वर्ष निवासी निपनिया  वार्ड नंबर 01 व राज निषाद उर्फ राज मल्लावा पिता लवकुश निषाद 21 वर्ष निवासी निपनिया नावघाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। अमहिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में के दौरान प्रयुक्त बाइक व चाकू भी जब्त किया है।