टीआरएस महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया व सौंपा ज्ञापन
एक हफ्ते में मांग पूरी नहीं हुई तों महाविद्यालय का होगा घेराव।

दिनांक 1 मई 2025 एनएसयूआई रीवा जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में टीआरएस महाविद्यालय में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में तालाबंदी पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि टीआरएस महाविद्यालय में अनेक प्रकार की समस्याएं व्याप्त हैं जिससे छात्र व छात्राएं काफी परेशान होते टीआरएस की सबसे प्रमुख समस्या जो प्रत्येक वर्ष सामने आती है पेयजल की समस्या टीआरएस महाविद्यालय में लगभग 500 लीटर का आरो प्लांट लगा हुआ है लेकिन महाविद्यालय इसे पिछले कई वर्षों से बनवाने में असमर्थ है। और इसके साथ महाविद्यालय द्वारा सभी विभागों के बाहर एक वाटर कूलर लगाने की व्यवस्था की जाए तथा महाविद्यालय में कई कक्षाएं ऐसी हैं जहां इतनी भीषण गर्मी में अगर 5 पंखे लगे हुए हैं तो उनमें से सिर्फ एक चल रहा हैं महाविद्यालय में कुछ शिक्षक ऐसे हैं।
जिनसे अगर कोई छात्र असाइनमेंट सेमिनार या टेस्ट के बारे में कोई भी जानकारी लेना चाहता है तो वह सीधे उसे फेल करने की धमकी देते है महाविद्यालय द्वारा एक नया नियम निकाला गया है जिसमें अगर कोई छात्र टीसी या अपनी मार्कशीट लेना चाहता है तो उसे दोपहर 2:30 बजे के बाद ही महाविद्यालय के अंदर प्रवेश कर सकता हैं जोकि भूतपूर्व में पढ़ चुके छात्रों के लिए यह समय संभव नहीं है।
एक मामला सामने आया है बहुत दिनों से बॉटनी विभाग की मैडम उमन द्विवेदी द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार करने का मामला आया है जो कि गलत है छात्रों को अगर परेशान किया गया और अगर आवाज उठाने पर फेल करने की धमकी दी गई तो एनएसयूआई शांत नहीं रहेगी हमारी मांग है की इनको नोटिस भेजा जाए और छात्रों से दुर्व्यवहार करना बंद किया जाए अन्यथा अगला आंदोलन शिक्षको के खिलाफ भी करेगे जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।
महाविद्यालय में छात्रों को बुलाया जाता है सेमिनार टेस्ट के लिए मैसेज करके बुलाया जाता है परंतु कॉलेज आने पर पता चलता है कि जो पेपर सेमिनार होना था वो कैंसिल कर दिया है इस पर छात्रों की क्या गलती हैं जो बेचारा 70 किलोमीटर से आया है और वापस जाना होता है कार्यवाही की जाए ऐसे शिक्षको को नोटिस भी दी जाए अन्यथा ऐसे शिक्षको के खिलाफ जल्द बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा ।इसी प्रकार बीकॉम डिपार्टमेंट में कुछ शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को कहा गया है कि आप क्लास अना बंद करो घर मे रहो ये गलत है क्योंकि अभी तक पेपर की कोई डेट घोषित नहीं की गई ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही की मांग है। आज के धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय प्रदेश महासचिव निकिता शर्मा उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा,संगठन मंत्री शशिमोल तिवारी शिवम मिश्रा,अमन द्विवेदी आईटी सेल अध्यक्ष अनुराग सिंह इकाई अध्यक्ष नितकर्ष मिश्रा, लॉ कॉलेज अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी, सानूराग सिंह महासचिव राविन्सन साकेत विमल पटेल विधानसभा अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी वेदनारायण तिवारी,जिला सचिव मोहित शुक्ला,अजय सिंह,छात्र नेता अंकित गहरवार,आकाश मिश्रा शक्ति पाठक,विक्रांत यादव,अमन साकेत,सोजल बघेल,हिमांशु मिश्रा,अवनीश सिंह,आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।