रीवा की आयुषी बनेंगी लेफ्टिनेंट: ऑल इंडिया सीडीएस एक्जाम में हासिल की 24वीं रैंक, टेक्निकल शाखा में देशभर में AIR-1

रीवा की रहने वाली आयुषी वर्मा लेफ्टिनेंट बनेंगी ऑल इंडिया सीडीएस एक्जाम में उन्होंने 24वीं रैंक हासिल की टेक्निकल शाखा में देशभर में AIR-1 प्राप्त किया

रीवा की आयुषी बनेंगी लेफ्टिनेंट: ऑल इंडिया सीडीएस एक्जाम में हासिल की 24वीं रैंक, टेक्निकल शाखा में देशभर में AIR-1

रीवा: आयुषी वर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर रीवा और पूरे विंध्य अंचल का नाम रोशन किया । प्रतिष्ठित सीडीएस एक्जाम में ऑल इंडिया रैंक 24 हासिल की और टेक्निकल शाखा में देशभर में प्रथम स्थान (AIR-1) प्राप्त किया। आयुषी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निजी कॉन्वेंट स्कूल से ली। उनके पिता उसी स्कूल में शिक्षक हैं। 12वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान आयुषी ने ठान लिया था कि उन्हें सेना में जाकर देश की सेवा करनी है।

कड़ी मेहनत और परिवार का सहयोग

सीडीएस परीक्षा की तैयारी में उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उनके बड़े भाई भी एसएसबी कैंडिडेट रहे, लेकिन मेडिकल कारणों से सेना में शामिल नहीं हो पाए। बावजूद इसके उन्होंने आयुषी को हर कदम पर प्रोत्साहित किया। आयुषी का कहना है अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।

विंध्य में खुशी की लहर

आयुषी की इस ऐतिहासिक सफलता से रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी सराहना हो रही है। परिवार और शिक्षकों ने गर्व जताया और कहा कि आयुषी ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।