नर्मदापुरम के पीडब्ल्यूडी दफ्तर में लोकायुक्त का छापा

नर्मदापुरम स्थित पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में गुरुवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए एक सीनियर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

नर्मदापुरम के पीडब्ल्यूडी दफ्तर में लोकायुक्त का छापा

नर्मदापुरम स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में गुरुवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए एक सीनियर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी क्लर्क पवन सिंह सक्सेना को ठेकेदार से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, ठेकेदार अवधेश कुमार पटेल से एक बिल पास कराने के एवज में क्लर्क ने कुल 12 हजार रुपए की मांग की थी। ठेकेदार ने इस संबंध में लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।

अन्य दस्तावेजों की भी जांच जारी

गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे लोकायुक्त की टीम ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय स्थित संभागीय लेखा कक्ष में दबिश दी। जैसे ही क्लर्क ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे पकड़ लिया। कार्रवाई होते ही दफ्तर में हड़कंप मच गया।

लोकायुक्त डीएसपी आरके सिंह के नेतृत्व में की गई, इस कार्रवाई के दौरान ऑफिस में अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। टीम अब क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।