प्रधानमंत्री मोदी से शुभांशु शुक्ला की खास मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात कर भारत के स्पेस मिशन और अंतरिक्ष की चुनौतियों पर चर्चा की।

अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार 18 अगस्त को PM आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा कि जब कोई भारत से विदेश जाता है तो उसके मन में क्या सवाल रहते हैं? कैसे व्यवहार करते हैं?
इस पर शुभांशु शुक्ला ने कहा—
"मेरा पर्सनल अनुभव जो रहा है पिछले एक साल में, तो मैं जहां भी गया, जिससे भी मिला — सभी लोग बहुत खुश हुए थे मुझसे मिलकर, excited थे बात करने में, मुझसे आकर पूछने में कि आप लोग क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात, सबको यह मालूम था कि भारत स्पेस की चीजों में क्या कर रहा है। सबको इस बारे में जानकारी थी — मुझसे ज्यादा तो दूसरे लोग excited थे ये पूछने के लिए कि आपका गगनयान कब जा रहा है?"
मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में आने वाली कई बड़ी चुनौतियों के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे होमवर्क के बारे में भी पूछा जो उन्होंने शुभांशु शुक्ला को जाने से पहले दिया था।
PM मोदी और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की पूरी मुलाकात देखें
Shubhanshu Shukla Meeting#shubhanshu_shukla #NarendraModi #ISRO #modishubhanshumeeting pic.twitter.com/WbTdUAfm2w
— Muskan Gupta (@VTMuskanGupta) August 19, 2025