बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक महिला और लड़की के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी
बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक महिला और लड़की के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. गनीमत रही दोनों बाल-बाल बच गईं.

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एक महिला और लड़की ट्रेन की पटरी पर लेटी दिखाई दी ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही थी. इस दौरान दोनों को कुछ नहीं हुआ और वह सुरक्षित बच गईं. दोनों ने प्लेटफॉर्म पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज की जगह मालगाड़ी के नीचे से जाने की कोशिश की. इतने में ग्रीन सिग्नल पर ट्रेन चलने लगी. वे ट्रैक के बीचों-बीच लेट गईं, जिससे ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई और वे बमुश्किल बचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रेलवे ट्रैक पर लेटी बच्ची
महिला और लड़की मालगाड़ी को आते देख डर गए. वह वापस प्लेटफॉर्म पर जल्दी से नहीं आ पाते. इसलिए दोनों पटरी पर ही लेट गए. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोग हैरानी में थे, उनकी चीख-पुकार ने रेलवे पुलिस को सतर्क किया. पुलिस जल्दी से भागकर वहां पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही उन्होंने रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी चेतावनी दी. स्टेशन पर दो फुट ओवरब्रिज हैं और समय-समय पर यात्रियों को ट्रैक पार न करने की घोषणा की जाती है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि दोनों को पटरी पर जाने से मना किया जा रहा था, लेकिन वो नहीं मानें. ब्रिज की जगह रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी ओर जाने लगे. इतने में ट्रेन आ गई और घबराकर वह पटरी पर सीधे लेट गए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.