बहन और भाई ने मिलकर किशोरी को 2 लाख में बेचा! हुआ सौदे का खुलासा
रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसकी सगी बड़ी बहन और मामा के लड़के ने मिलकर शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये में बेच दिया। लड़की 13 दिन तक लापता रही और 29 मई को जब पुलिस ने उसे खोजा, तब उसने अपनी आपबीती बताई।

रीवा। जिले के डभौरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय किशोरी को उसकी सगी बड़ी बहन और मामा के लड़के ने शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपये में बेच दिया।
इस हृदयविदारक घटना का खुलासा तब हुआ जब लड़की 13 दिन तक गायब रहने के बाद पुलिस को मिली और उसने बयान में आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब किशोरी को खरीदने वाले मुरादाबाद निवासी दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 16 मई को एक नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस पर बड़ी बहन ने खुद थाने में गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की और 29 मई को किशोरी को बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान जब नाबालिग से गहराई से बात की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। किशोरी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन और मामा के लड़के ने मिलकर उसे दो लाख रुपये में मुरादाबाद के दो लोगों को बेच दिया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले बड़ी बहन और मामा के लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुरादाबाद निवासी अनुज यादव और रामपाल यादव के हाथों किशोरी को सौंपा था, और इसके एवज में 80 हजार रुपये एडवांस लिए थे। पुलिस ने मुरादाबाद में दबिश देकर अनुज यादव और रामपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अनुज यादव ने बताया कि उसने किशोरी को शादी के नाम पर खरीदा था और बाद में उसे अपने ही रिश्तेदार रामपाल यादव को बेच दिया।पुलिस ने अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर त्यौंथर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।