CM डॉ मोहन यादव ने बांटे फ्री हेलमेट, बोले- हेलमेट जीवन रक्षा का कवच है

सड़क हादसों को रोकने और नागरिकों को हेलमेट का महत्व बताने मध्यप्रदेश सरकार ने एक नई पहल शुरू की है.

CM डॉ मोहन यादव ने बांटे फ्री हेलमेट, बोले- हेलमेट जीवन रक्षा का कवच है
X

सड़क हादसों को रोकने और नागरिकों को हेलमेट का महत्व बताने मध्यप्रदेश सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में अटल पथ पर आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क हेलमेट वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं से जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की और कहा कि 'हेलमेट सिर्फ नियम नहीं, जीवन रक्षा का कवच है.'

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नागरिकों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए और दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जीवन रक्षा के लिए हेलमेट के महत्व को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.