कलेक्टर और एसपी ने दी जागरूकता की सौगात, मऊगंज में नशामुक्ति के लिए चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
मऊगंज जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे की बुराइयों के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस पहल की शुरुआत कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सूचना पटल पर हस्ताक्षर कर की।
मऊगंज जिले में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे की बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
नशामुक्ति का संदेश देने वाले सूचना पटल पर कलेक्टर संजय कुमार जैन ने हस्ताक्षर करके अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि नशा सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है। नशे से तन, मन और धन तीनों का नाश होता है।

कई अपराधों के मूल में नशा होता है। पारिवारिक हिंसा और विघटन का बड़ा कारण नशीले पदार्थ का सेवन है। नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है। समाज का हर व्यक्ति नशामुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर अपने जिले, राज्य और देश को नशामुक्त बनाने में सहभागी बने।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने कहा कि जिले भर में नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नशामुक्ति के संदेश दिए जा रहे हैं। प्रत्येक थाने और चौकी में नशे की बुराई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने भी हस्ताक्षर बनाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी तथा अन्य अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता निभाई।
Saba Rasool 
