पीड़ित परिवार को RCB देगी 25-25 लाख, सोशल मीडिया पोस्ट में दी जानकारी, 4 जून को विक्ट्री परेड में हुई थी 11 लोगों की मौत

IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 जून की विक्ट्री परेड के दौरान में जान गंवाने वाले सभी 11 लोगों के परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है

पीड़ित परिवार को RCB देगी 25-25 लाख, सोशल मीडिया पोस्ट में दी जानकारी, 4 जून को विक्ट्री परेड में हुई थी 11 लोगों की मौत
google

IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 जून की विक्ट्री परेड के दौरान में जान गंवाने वाले सभी 11 लोगों के परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा टीम मुश्किल समय में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. यह मदद उनके जीवन को थोड़ा संबल देने के लिए की जा रही है.

आरसीबी इस बार पहली बार IPL चैंपियन बनी थी. इसके बाद 4 जून को बेंगलुरू में विक्ट्री परेड निकाली गई थी. इस दौरान परेड में भगदड़ मच जाने की वजह से 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये थे. 

17 जुलाई को कर्नाटक सरकार की जांच रिपोर्ट में RCB को हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया था. जिसमें विराट कोहली का भी जिक्र था. कहा था कि RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए परमिशन नहीं ली थी. हालांकि सरकार ने ये भी माना था कि आयोजन को अचानक रद्द करने से हिंसा भड़क सकती थी और शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ जाती. 

RCB ने लिखा- हमने परिवार के 11 सदस्यों को खोया

हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारा हिस्सा थे। हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को बेमिसाल बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे। उन परिवारों की मदद किसी भी रकम से नहीं हो सकती, लेकिन सम्मान के तौर पर हम ₹25-25 लाख की मदद करना चाहते हैं। यह आर्थिक रूप में एक मदद नहीं है, बल्कि एकता और देखभाल का एक वादा है। RCB Cares की भी शुरुआत हुई है, जो लंबे समय तक चलेगा और अपने फैंस के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

8 अगस्त: कर्नाटक CM बोले- सरकार नहीं हालात जिम्मेदार

8 अगस्त को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था- ऐसी घटनाएं (बेंगलुरु भगदड़) सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि देश और दुनिया में कई बार हुई हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा शासित राज्यों में ही 20 भगदड़ हो चुकी हैं।