क्राइम ब्रांच ने 21 किलो गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने 21 किलो 505 ग्राम गांजा के साथ ड्रग तस्कर गोरेलाल निंगवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी ने सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर महंगे दामों पर बेचता था.
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने चैतन्य हनुमान मंदिर के पास से ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 21 किलो 505 ग्राम गांजा और 1 केरीयर कार जब्त की गई. जब्त गांजे की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने अपराध क्रमांक- 71/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी का नाम गोरेलाल निंगवाल है जो की ओखलेश्वर खरगौन का रहने वाला है. आरोपी ने बताया की वो सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीद कर महंगे दामों पर बेचने का काम करता था.

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
क्राइम ब्रांच टीम चैतन्य हनुमान मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी उसी वक्त पुलिस की नजर एक चारपहिया लोडिंग वाहन पर पड़ी जिसमें ड्राइवर सीट पर बैठा एक व्यक्ति घबराने लगा. पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से ड्रग्स बरामद किए गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर में लगातार अवैध ड्रग्स तस्कर के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इंदौर पुलिस आयुक्त, संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तहत क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई कर रही है.


