भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मंदी

29 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स में 271 और निफ्टी में 74 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मंदी
google

29 August share market update:- काफी उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 270.92 अंक (0.34 %) की गिरावट के साथ 79,809.65 पर  तो वहीं निफ्टी 74.05 अंक (0.30%) की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ। ट्रम्प के 50 % टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखने लगा है. तीसरे दिन भी मार्किट में गिरावट का दौर जारी रहा. 

ट्रम्प के टैरिफ का असर

शुक्रवार को महिंद्रा के शेयरों में 2.96% तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.21% टूट गए। इसके अलावा इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, यानी इन कंपनियों को फायदा हुआ।

इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि साल 2026 की पहली छमाही में रिलायंस जियो शेयर बाजार में अपना IPO (Initial Public Offering) लाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जियो अब विदेशों में भी अपने कारोबार को फैलाएगा और खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक बनाएगा। ये बातें उन्होंने रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक में कहीं।

गुरुवार को सेंसेक्स 705.97( 0.87%) गिरकर 80,080.57 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 211.15 अंक या (0.85 %) गिरकर 24,500.90 पर बंद हुआ था.