Share market update 19 august: सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,900 के पार
आज शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली ऑटो, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त रही, जबकि रियल्टी सेक्टर दबाव में हैं।
आज शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 180 अंकों तक बढ़ा , जबकि निफ्टी 24,900 के ऊपर चढ़ने में कामयाब रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में खास उतार-चढ़ाव नहीं दिखा।

ऑटो-मीडिया सेक्टर चमके रियल्टी फिसला
सेक्टरों की बात करें तो ऑटो, मीडिया और टेलीकॉम इंडेक्स में करीब 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जबकि रियल्टी इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, भारती एयरटेल, इंफोसिस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बढ़त रही, वहीं श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर नुकसान में बंद हुए।
इसके अलावा, ब्लूस्टोन ज्वैलरी की लिस्टिंग आज डिस्काउंट पर हुई, यानी इसके शेयर इश्यू प्राइस से कम भाव पर बाजार में उतरे। कुल मिलाकर, बाजार में आज हल्की तेजी का माहौल हैं।

