हेरा फेरी 3 अब नहीं बनेगी? डायरेक्टर ने कहा अगर स्क्रिप्ट अच्छी नहीं...
हेरा फेरी 3 को लेकर एक बार फिर फैंस में जोश लौट आया है। परेश रावल की वापसी और अक्षय-सुनील के साथ तिकड़ी के फिर से जुड़ने से उम्मीदें बढ़ी हैं। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने साफ किया है कि फिल्म तभी बनेगी जब स्क्रिप्ट पहली हेरा फेरी जैसी दमदार होगी। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम जारी है, और फैंस को जल्द खुशखबरी मिल सकती है।
बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट यानी ‘हेरा फेरी 3’ अब फिर से चर्चा में है। जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन ने साफ कर दिया है कि वह फिल्म तभी बनाएंगे जब स्क्रिप्ट वाकई मजेदार और उम्मीद के मुताबिक होगी।
क्या कहा डायरेक्टर प्रियदर्शन ने?
एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा “मैं ये नहीं कह रहा कि मैं हेरा फेरी 3 कर रहा हूं। जब तक मैं ऐसी स्क्रिप्ट नहीं बना लेता जो पहली फिल्म के लेवल की हो, तब तक मैं इसे शुरू नहीं करूंगा।”
“I cannot tell if I am doing the third part, unless and until I can crack a film which has to do justice to the first installment.”
— Cinema Mania (@ursniresh) September 20, 2025
“I have climbed certain heights in my career from where I don’t want to fall badly,”
~~ #Priyadarshan | #HeraPheri3 pic.twitter.com/TVgpKr96Ze
उन्होंने आगे कहा “अगर स्क्रिप्ट मेरी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, तो मैं फिल्म से पीछे हट जाऊंगा। मैंने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है, वहां से मैं गिरना नहीं चाहता।
परेश रावल के बाहर होने और वापसी की कहानी
फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन मई 2025 में परेश रावल ने अचानक फिल्म से बाहर होने की बात कही, जिससे फैंस चौंक गए।
यह भी पढ़ें- अपनी ही फिल्मों से क्यों घबराती हैं करीना कपूर?
इस फैसले के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा। इसके जवाब में परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया।
Priyadarshan on #HeraPheri3 Release, unless and until i could crack a film which can do justice to the #HeraPheri i will not do it.
— Guruji❓ (@RajMalhotraSing) September 20, 2025
Work in progress and looks like it's too early to say and perhaps may release on 2027 Calendar because #AkshayKumar already have
3 Films in 2026. pic.twitter.com/cmJoGZ3dpZ
हालांकि, कुछ ही हफ्तों बाद परेश रावल ने दोबारा फिल्म से जुड़ने का फैसला किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह पब्लिसिटी स्टंट था, तो उन्होंने कहा “नहीं, ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। मामला लीगल हो गया था, और जब कानूनी चीजें शामिल हो जाती हैं, तो उसे हल्के में नहीं ले सकते। यह पूरी तरह रियल था।”
यह भी पढ़ें- दीपिका KALKI 2898 ई’ के सीक्वल से बाहर, सामने आई असली वजह
अब सब कुछ ठीक है!
अक्षय कुमार ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “हां, कुछ ऊंच-नीच जरूर हुई थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक है। हम तीनों फिर एक साथ हैं, और हमेशा साथ रहेंगे। जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी होगी।”

क्यों है बाबूराव का रोल इतना खास?
‘हेरा फेरी’ का नाम सुनते ही जिस चेहरे की सबसे पहले याद आती है, वो है बाबूराव गणपतराव आप्टे — यानी परेश रावल। उनकी कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और भोलेपन ने इस किरदार को एक आइकॉनिक लेजेंड बना दिया है। फैंस मानते हैं कि बाबू भैया के बिना 'हेरा फेरी 3' अधूरी है।
View this post on Instagram
अब आगे क्या?
अब जब परेश रावल फिल्म से दोबारा जुड़ चुके हैं, और प्रियदर्शन अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं — फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही 'हेरा फेरी 3' का शूट शुरू होगा। राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी फिर से पर्दे पर वही पुराना हंगामा, हंसी और हलचल लेकर आने वाली है।
यह भी पढ़ें- 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: जानिए कब और कहां होगा आयोजन

Saba Rasool 
