'तीस मार खां' फ्लॉप नहीं थी, फराह ने किया खुलासा
फराह खान ने दावा किया कि 'तीस मार खां' फ्लॉप नहीं बल्कि हिट फिल्म थी, जिसने 60 करोड़ की कमाई की थी।
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। एक्टर को एक्शन और सबसे ज्यादा कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी इन्हीं कॉमेडी फिल्मों में से एक है तीस मार खां (Tees Maar Khan), जिसे फराह खान (Farah Khan) ने डायरेक्ट किया था। 2010 में रिलीज हुई इस मूवी को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिलते हैं। हाल ही में इस फिल्म को लेकर फराह खान ने खुलासा किया है।

हिट हुई थी "तीस मार खां"
'Tees Maar Khan' मूवी को लेकर अक्सर ये स्टेटमेंट्स सुनने को मिलते हैं कि मूवी फ्लॉप रही थी। लेकिन मूवी को लेकर फराह खान ने बताया कि मूवी फ्लॉप नहीं बल्कि हिट रही थी। उन्होंने बताया कि भले ही इस मूवी को IMDb की तरफ से 2.9 रेटिंग मिली लेकिन इस मूवी ने 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि इस मूवी को 45 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर मूवी को अक्षय कुमार की बेस्ट कॉमेडी मूवीज में गिना जाता है। 2010 में इस फिल्म की जितनी पॉपुलैरिटी थी, आज भी इस मूवी को उतना ही पसंद किया जाता है।
Farah Khan about Tees Maar Khan's box office business
byu/Deepakhn inBollyBlindsNGossip

पोस्ट पर भड़की फराह
बता दें कि हाल ही में मूवी को लेकर ग्लैमशेम नाम के एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला और कैप्शन में लिखा "एक फ्लॉप मूवी जिसे मैं सीक्रेटली पसंद करता हूं।", इस पोस्ट पर फिर फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि-
"आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इसने उस वक्त 60 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फ्लॉप नहीं थी, बस इसे बर्बाद कर दिया गया था।"


