छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत, जीतू पटवारी ने दी सरकार को चेतावनी
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के कारण 16 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल है।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के कारण 16 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल है। रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परासिया पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
हम हर पीड़ित परिवार के साथ हैं: जीतू पटवारी
कांग्रेस पार्टी इस गहरे दुख की घड़ी में हर उस परिवार के साथ खड़ी है जिसने अपने मासूम को खोया है। यह सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और दवा माफिया की साजिश का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल प्रशासनिक विफलता नहीं है, बल्कि बच्चों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाली व्यवस्था की पोल खोलता है।
न्याय के लिए कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा
जीतू पटवारी ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी तब तक शांत नहीं बैठेगी, जब तक इन मासूम बच्चों को न्याय नहीं मिल जाता. छिंदवाड़ा के इन नन्हे फरिश्तों की मौत को हम यूं ही नहीं जाने देंगे। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, यही हमारी मांग है।
सरकारी लापरवाही पर उठे सवाल
इस मामले में पहले ही यह बात सामने आ चुकी है कि कथित रूप से नकली और जहरीली कफ सिरप बच्चों को पिलाई गई, जिसके कारण एक के बाद एक कई बच्चों की हालत बिगड़ी और अंततः उनकी मौत हो गई। आशंका है कि इस सिरप का वितरण बिना उचित परीक्षण और अनुमति के किया गया था।
दवा माफिया और सिस्टम की सांठगांठ?
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस पूरे मामले के पीछे दवा माफिया और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि घटना के इतने दिनों बाद भी सरकार ने इस पर कोई निर्णायक कार्रवाई क्यों नहीं की है।