15 अगस्त से शुरू हुई Annual FASTag सेवा, कैसे बनवाएं Annual FASTag?

सरकार ने 15 अगस्त से "Annual FASTag" सेवा शुरू की है, जिससे ₹3000 में सालभर सिर्फ ₹15 में टोल ट्रेवल किया जा सकता है।

15 अगस्त से शुरू हुई Annual FASTag सेवा, कैसे बनवाएं Annual FASTag?

आज यानी की 15 अगस्त से सरकार ने "Annual FASTag" सेवा की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत यूजर्स पूरे साल सिर्फ ₹15 में यात्रा कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए यूजर को एक बार ₹3000 का पेमेंट करना होगा। तो चलिए जानते है की आप अपना "Annual FASTag" कैसे बनवा सकते है?

 "Annual FASTag" कैसे बनवाएं?

FASTag बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। यूजर NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या “राजमार्ग यात्रा” ऐप पर जाकर “Annual Toll Pass” टैब में जाएं, फिर एक्टिवेट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को सबमिट करें। इसके बाद पेमेंट करें और दो घंटे के अंदर आपका Annual FASTag एक्टिवेट हो जाएगा।

याद रखे की ये  "Annual FASTag" सिर्फ 1 साल या 200 बार इस्तेमाल के लिए है इसके बाद आपको फिर से आपने  "Annual FASTag" अपडेट करवाना होगा। साथ ही सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट NHAI या “राजमार्ग यात्रा” ऐप से ही FASTag बनवाए। नई तो आप किसी फ्रॉड में भी फंस सकते हैं.