मोदी को गाली देने की घटना से भड़के अमित शाह, बोले माफी मांगे राहुल गांधी

'माफी मांगें राहुल गांधी', पीएम मोदी को गाली देने की घटना पर अमित शाह और भी बहुत कुछ बोल गए

मोदी को गाली देने की घटना से भड़के अमित शाह, बोले माफी मांगे राहुल गांधी
google

बिहार के एक इंडिया ब्लॉक के एक कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मामले की गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चहिए.

गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि

राहुल गांधी की नफरत भरी नकारात्मक राजनीति का निम्न स्तर उनकी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ में देखने को मिला. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके सबसे निंदनीय काम किया है. मैं इसकी निंदा करता हूं. राहुल गांधी ने जो राजनीति शुरू की है, वो गर्त में ले जाएगी. मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगें.  उन्होंने आगे कहा कि भारत की जनता इसे बर्दश्त नहीं करेगी. राजनीति जीवन में इससे बड़ी गिरावट नहीं हो सकती. 

अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का कई बार अपमान कर चुकी है. 

ये कोई नई बात नहीं है. नरेंद्र मोदी जब सीएम बनें तब से ये सिलसिला जारी है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश और रेणुका चौधरी उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें 'मौत का सौदागर', 'जहरीला सांप', 'रावण' और 'वायरस' तक कहा है. क्या आपको इस तरह जनता का जनादेश मिलेगा?

क्या है पूरा मामला? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की घटना दरभंगा के सिमरी विठौली की है. मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था. उन्होंने कहा कि मंच से किसी ने इस तरह की बात कही. नौशाद ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.