भिंड में विधायक-कलेक्टर विवाद पर IAS एसोसिएशन ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

भिंड में खाद संकट को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखा विवाद हुआ था जिसके बाद IAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से शिकायत की।

भिंड में विधायक-कलेक्टर विवाद पर IAS एसोसिएशन ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुए टकराव के बाद IAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

आज से तीन दिन पहले जब विधायक खाद संकट को लेकर कलेक्टर निवास के बाहर धरने पर बैठे थे और कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे। लेकिन कलेक्टर ने बात करने से इनकार कर दिया था। इस पर विधायक कुशवाह भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे, उन्होंने थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया। उन्होंने कलेक्टर को "चोर" तक कह डाला, और उनके समर्थक "भिंड कलेक्टर चोर है" के नारे लगाते रहे। कलेक्टर का कहना था कि वे रेत चोरी को रोकने के प्रयास कर रहे हैं, जिसे लेकर विधायक नाराज थे।

इस घटना के बाद भाजपा संगठन ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल भेजा जहां उन्हें फटकार लगाई गई। पार्टी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर वे संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निवास पर पहुंचे, जहां प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।