रतलाम में 3.44 करोड़ की ड्रग जब्त, NCB ने 2 केमिस्ट को किया अरेस्ट

रतलाम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB इंदौर जोनल यूनिट ने शनिवार रात महू-नीमच फोरलेन स्थित सेजावता गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 13.762 किलोग्राम अल्प्राजोलम ड्रग जब्त की है,

रतलाम में 3.44 करोड़ की ड्रग जब्त, NCB ने 2 केमिस्ट को किया अरेस्ट
पब्लिक वाणी

रतलाम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB इंदौर जोनल यूनिट ने शनिवार रात महू-नीमच फोरलेन स्थित सेजावता गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 13.762 किलोग्राम अल्प्राजोलम ड्रग जब्त की है, बरामद ड्रग की कीमत करीब 3.44 करोड़ बताई जा रही है.

NCB की टीम ने मौके से अभिजीत सिंह चौहान और रूप सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है. अभिजीत शराब ठेकेदार भी है. NCB ने इस कार्रवाई की जानकारी रतलाम पुलिस को नहीं दी थी. पुलिस को इसकी सूचना रविवार सुबह मिली. जिसके बाद SSP राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, आईए थाना प्रभारी गायत्री सोनी पहुंची.

NCB के एक अधिकारी ने बताया कि सैनेटाइजर बनाने का लाइसेंस था, लेकिन इसके एवज में प्रतिबंधित ड्रग बनाई जा रही थी. फैक्ट्री संचालकों ने ड्रग विभाग से दवा निर्माण को लेकर लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है. लेकिन इसके पहले ही निर्माण शुरू कर दिया.