फरहान अख्तर से ड्राइवर ने की धोखाधड़ी, पेट्रोल कार्ड से उड़ाए 12 लाख रुपये
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हनी ईरानी के घर पर काम कर रहे ड्राइवर ने फरहान के नाम से जारी पेट्रोल कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए करीब 12 लाख रुपये की हेराफेरी की।

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी एक बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। हनी ईरानी के घर में काम करने वाले ड्राइवर ने चुपचाप फरहान के नाम से जारी एक पेट्रोल कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए करीब 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
यह मामला सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
View this post on Instagram
कैसे हुआ फ्रॉड?
हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत के मुताबिक ड्राइवर और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया।
ड्राइवर हनी ईरानी की गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बहाने पेट्रोल पंप जाता था, लेकिन असली में पेट्रोल भरवाता नहीं था। वह फरहान के नाम पर जारी कार्ड को स्वाइप करता और कैश लेकर पंप कर्मचारी को कमीशन में हिस्सा देता।
#BREAKING Mumbai police have filed a case against Naresh Ramvinod Singh, driver of actor Farhan Akhtar’s mother, Honey Irani, for misusing fuel cards. Along with Naresh Ramvinod Singh, a petrol pump employee, Arun Amar Singh is also charged. The driver used three cards in Farhan… pic.twitter.com/Tl1twqzAnL
— IANS (@ians_india) October 4, 2025
हालांकि कार की टंकी की क्षमता केवल 35 लीटर थी, लेकिन रोजाना 60-62 लीटर पेट्रोल का बिल बनाया जाता था।
पुराने ड्राइवर से मिला था कार्ड
पुलिस जांच में सामने आया है कि 2022 में फरहान अख्तर के पुराने ड्राइवर ने यह कार्ड मौजूदा ड्राइवर को दिया था। तब से वह इसी तरीके से रोजाना 1000 से 1500 रुपये की हेरा-फेरी करता आ रहा था।
फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर और पेट्रोल पंप वर्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
हनी ईरानी कौन हैं?
हनी ईरानी जानी-मानी स्क्रिप्ट राइटर हैं और फरहान अख्तर की मां हैं। वह जावेद अख्तर की पहली पत्नी रही हैं। 1985 में दोनों का तलाक हो गया था, जिसके बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली थी।
हालांकि, फरहान और शबाना आजमी के बीच हमेशा से अच्छा रिश्ता रहा है।