रानी मुखर्जी और काजोल ने मिलकर मनाई दुर्गा पूजा
रानी मुखर्जी और काजोल ने इस साल भी परिवार संग पारंपरिक अंदाज में दुर्गा पूजा मनाई. इस बार पूजा भावुक माहौल में हुई क्योंकि अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया.

हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल एक साथ दुर्गा पूजा मनाते दिखीं. दोनों ने मिलकर दुर्गा पूजा पंडाल का पट खोला. पूजा के दौरान दोनों का परिवार भी मौजूद रहा. हर नवरात्री मुखर्जी सिस्टर्स ऐसे ही मिलकर दुर्गा पूजा मनाती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी कई फोटोज और वीडियोस वायरल हो रही है.
हर साल फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी नवरात्री का आयोजन करवाते थे लेकिन इस साल उनका निधन हो गया. इसलिए परिवार में भावुक क्षण भी देखने को मिला. देव मुखर्जी दिग्गज अभिनेता थे जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी थी. इस साल उनका न होना परिवार वालों को खल रहा था. इन सब के बीच काजोल, रानी और तनीषा एक-दूसरे को गले लगाते नजर आईं.
पूजा में हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस पारम्परिक लिबाज में नजर आईं. काजोल और रानी दोनों ही साड़ी में काफी खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं अयान मुखर्जी सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आएं.
Kajol, Rani Mukerji, and Tanisha Mukerji grace the big reveal of the Maa Durga Murti, celebrating tradition, devotion, and festive glamour. #Kajol #RaniMukerji #TanishaMukerji #MaaDurga #DurgaMurtiReveal #BollywoodCelebs #FestiveVibes pic.twitter.com/gRA0gq9Vf7
— Masala! (@masalauae) September 27, 2025