ट्रंप-पुतिन मुलाकात से भारत का क्या फायदा, जानिए विस्तार से

अलास्का के एंकोरेज में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई.

ट्रंप-पुतिन मुलाकात से भारत का क्या फायदा, जानिए विस्तार से

Trump Putin Alaska Meeting Live Update: अलास्का के एंकोरेज में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब तीन घंटे मुलाकात हुई. कई विषयों पर चर्चा भी हुई लेकिन कोई ठोस मतलब नहीं निकाला. न तो रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर कोई सहमति बनी और न ही कोई व्यापारिक समझौता हो सका. ट्रंप ने कहा कोई समझौता तब तक नहीं होता, जब तक असल में कोई समझौता नहीं हो जाता. दोनों नेताओं ने सयुक्त बयान तो जारी किया. लेकिन, पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया.  

ट्रंप-पुतिन की बैठक का भारत को संकेत  

ट्रंप-पुतिन मुलाकात के बाद ट्रंप बाहर निकले तो,  मीडिया ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ को लेकर सवाल किया गया, तो ट्रंप ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस पर विचार करेंगे. फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है. 

अभी सेकेंड्री टैरिफ के बारे में नहीं सोच रहा

फॉक्स न्यूज से बात करने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा. कि आज जो चर्चा हुई है, उसके बाद अभी सेकेंड्री टैरिफ को लेकर नहीं सोच रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि दो तीन महीने में सोचना पड़े. लेकिन अभी नहीं. ये बैठक बेहतरीन रही.

बता देें कि ट्रंप की ये टिप्पणी भारत और रूस के बीच तेल व्यापार और चीन पर संभावित शुल्क से जुड़े सवाल पर आई है. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह जवाबी शुल्कों की बात कर रहे थे, या उन देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की, जो खास तौर से रूस से तेल खरीद रहे हैं. 

रूस से तेल खरीदने वाले देशों को ट्रंप की धमकी

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेंकेंड्री प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी. उन्होंने रूस पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की भी धमकी दी थी.