मैहर में अवैध शराब बिक्री का वीडियो वायरल,90 पाव अवैध शराब बरामद
मैहर में शराब बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद रेलवे ब्रिज के नीचे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

शारदा देवी की धार्मिक नगरी मैहर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. बावजूद इसके शहर में खुलेआम अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है। मैहर सिटी कोतवाली अंतर्गत रेलवे ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति लोहे के टपरे से शराब की बिक्री कर रहा है जिसका वीडियो भी सामने आया है.
90 पाव अवैध शराब बरामद
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को लोहे का टपरा तो मिला, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। टपरे का ताला तोड़कर तलाशी लेने पर 90 पाव अवैध शराब बरामद की गई।
शराब की अवैध बिक्री जारी
देश में नशा मुक्ति अभियान जारी है जिसके तहत प्रदेश की मोहन सरकार ने मैहर समेत 19 धार्मिक स्थलों पर शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया था, साथ ही 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश को ड्राय डे घोषित किया गया था। बावजूद इसके प्रतिबंधित क्षेत्रों में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री जारी है.