Shah Rukh Khan ने जीता अपना पहला नेशनल अवॉर्ड, 33 सालों की मेहनत लाई रंग, फैंस का जताया आभार

फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड

Shah Rukh Khan ने जीता अपना पहला नेशनल अवॉर्ड, 33 सालों की मेहनत लाई रंग, फैंस का जताया आभार

Shah Rukh Khan:  बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) ने अपने 33 साल लंबे फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया है. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.  इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर किंग खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस, फिल्म इंडस्ट्री और भारत सरकार का धन्यवाद किया. यह अवॉर्ड उन्होंने एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ संयुक्त रूप से जीता, जिन्हें फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सम्मानित किया गया है.

भावुक हुए शाहरुख खान फैंस का जताया आभार

शाहरुख ने अपने वीडियो में कहा- ‘मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं भावुक हूं. मैं नेशनल अवॉर्ड्स जूरी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार का  बहुत धन्यावाद करता हूं.’ उन्होंने  फिल्म ‘जवान ’ के डायरेक्टर एटली और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें इस किरदार के लिए चुना. वीडियो में शाहरुख के हाथ में चोट दिख रही थी, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मैं अपनी बाहें फैलाकर प्यार बांटना चाहता हूं, लेकिन अभी ऐसा नहीं कर सकता. पॉपकॉर्न तैयार रखें, जल्द थिएटर्स में मिलते हैं.

देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://x.com/iamsrk/status/1951330690538283152

एटली ने दिलाई SRK को पहली राष्ट्रीय उपलब्धि

एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख ने सैन्य अधिकारी विक्रम राठौर और उनके जेलर बेटे आजाद का डबल रोल निभाया था. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि शाहरुख की दमदार एक्टिंग को भी भर-भर कर सराहाना मिली थी. 2023 में रिलीज हुई फिल्म को थियेटर और नेटफ्लिक्स पर दर्शाकों ने खुब पसंद किया था. शाहरुख  के लिए  पहला नेशनल अवॉर्ड उनके करियर का एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्में जैसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘स्वदेस’, और ‘चक दे इंडिया’ राष्ट्रीय सम्मान से चूक गई थीं.

फैंस और सेलेब्स ने दी शाहरुख को बधाई

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड हास्तियों ने जमकर बधाई दी. हालांकि, वीडियो में हाथ  पर पट्टी बधी देखकर चिंता भी जताई है. मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म किंग (King) के सेट पर मांसपेशियों में चोट लगी थी. जिसके लिए वे अमेरिका में इलाज करा रहे हैं. फैंस ने उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं मांगी.