ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पहलगांव में लगाया सिंदूर का पौधा
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि 3 जुलाई को मंडल का 51 श्रद्धालुओं का पांचवा जत्था सुमित गिरी एवं अशोक काकड़े के नेतृत्व में सिंदूर का पौधा लेकर रवाना हुआ था।

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि 3 जुलाई को मंडल का 51 श्रद्धालुओं का पांचवा जत्था सुमित गिरी एवं अशोक काकड़े के नेतृत्व में सिंदूर का पौधा लेकर रवाना हुआ था। 22 अप्रैल को पहलगाम में बेकसूर 26 पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला कर हत्या कर दी थी।
उसके बाद भारत सरकार सफल ऑपरेशन सिंदूर किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के तहत मंडल सदस्यों द्वारा भोपाल से ले गए सिंदूर के पौधे को पहलगाम में लगाया। पहलगाम में सिंदूर का पौधा लगाने वालों में मुख्य रूप से अशोक काकड़े, सुमित गिरी, राहुल चौकसे, लखन चौकसे, केशव साहू, दशरथ साहू, अनिल सिंह, धनराज पाटिल, अमर मालवीया, प्रशांत चौकसे, सुनील राय, सुनील रजक, रामजी, आकाश महावर, प्रदीप शाक्य, मनीष साहू, वीरेंद्र मालवीया, महेंद्र माली, रामसिंह, सहित अनेकों मंडल सदस्य उपस्थित थे।