CM डॉ. मोहन यादव ने कटनी को दी 234 करोड़ की सौगात, बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कटनी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र बड़वारा को विकास की सौगात देते हुए 234 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

CM डॉ. मोहन यादव ने कटनी को दी 234 करोड़ की सौगात, बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

कटनी/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कटनी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र बड़वारा को विकास की सौगात देते हुए 234 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बड़वारा में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करते हुए कहा कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता देखकर प्राइवेट संस्थान भी चकित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान, हर देशवासी का सम्मान है। उनके 75वें जन्मदिवस पर प्रदेश को पीएम मित्र पार्क जैसी ऐतिहासिक सौगात मिली है, जिससे 6 लाख कपास उत्पादक किसानों और 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।"

कटनी को मिलेगा मेडिकल कॉलेज, उद्योग और खनिज से बदलेगी तस्वीर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐलान किया कि कटनी में जल्द ही नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जो पीपीपी मॉडल के तहत बनेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में संपन्न माइनिंग कॉन्क्लेव के माध्यम से कटनी में 56,000 करोड़ रुपए का निवेश आया है।

उन्होंने कहा, "कटनी को अब 'कनकपुरी' के नाम से जाना जाएगा। यहां कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स के साथ अब सोने की संभावनाएं भी बन रही हैं। पन्ना में पहले ही हीरा मिल रहा है। पूरा क्षेत्र विकास की नई इबारत लिखेगा।"

प्रधानमंत्री गरीबों के सच्चे हितैषी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल से लेकर अब तक 85 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, पक्के मकान, एलपीजी कनेक्शन और शौचालय जैसी सुविधाएं दी हैं। उन्होंने कहा, "राजा श्रीराम के समय की तरह, आज भी गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। यह गरीब और महिला कल्याण का बेहतरीन उदाहरण है।"

लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर माह ₹1500

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि दीपावली के बाद 'लाड़ली बहना योजना' के तहत हर पात्र महिला को ₹1500 प्रति माह दिए जाएंगे, जिसे भविष्य में बढ़ाकर ₹3000 किया जाएगा। इसके साथ ही 75% अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप और टॉपर बच्चों को स्कूटी देने की भी योजना जारी रहेगी।

स्वदेशी को अपनाने की अपील

डॉ. यादव ने जनता से अपील की कि आगामी त्योहारों के दौरान स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और ऑनलाइन खरीदारी से बचें। उन्होंने कहा, "भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो देश का पैसा देश में रहना चाहिए। छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को बढ़ावा देना समय की मांग है।"

मुख्य घोषणाएं संक्षेप में:

  • कटनी को 234 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

  • बड़वारा में अत्याधुनिक सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

  • कटनी में जल्द बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

  • लाड़ली बहनों को ₹1500 मासिक सहायता, बढ़कर ₹3000 तक होगी

  • माइनिंग कॉन्क्लेव से आया 56 हजार करोड़ का निवेश

  • उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य में होगा बड़ा बदलाव

  • स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील