विस परिसर में प्रदर्शन पर रोक, सिंघार ने बुलाई बैठक, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
28 जुलाई से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले विधानसभा सचिवालय ने बड़ा आदेश जारी किया है.

28 जुलाई से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले विधानसभा सचिवालय ने बड़ा आदेश जारी किया है. सचिवालय ने सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र भेजकर विधानसभा अध्यक्ष के स्थायी आदेश 94(2) के तहत विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है.
पत्र में मंत्रियों और विधायकों के सुरक्षाकर्मियों के लिए भी गाइडलाइन दी गई है. सत्र के दौरान ड्यूटी में तैनात अंगरक्षकों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
इस फैसले का कांग्रे विरोध कर रही है. 27 जुलाई को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने और नए नियमों का विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी. विधानसभा सत्र की रणनीति और रूपरेखा तैयार होगी.