Crime News : इंदौर में मेट्रो वर्कर का देशविरोधी वीडियो वायरल, FIR दर्ज
इंदौर शहर में मेट्रो वर्कर के रूप में कार्यरत जावेद मोहम्मद नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह भारत को एक रात में खत्म करने की धमकी देते हुए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

इंदौर. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक विवादास्पद घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम युवक पर भारत विरोधी नारे लगाने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया। करणी सेना के सदस्यों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जावेद मोहम्मद पर FIR दर्ज
इंदौर शहर में मेट्रो वर्कर के रूप में कार्यरत जावेद मोहम्मद नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह भारत को एक रात में खत्म करने की धमकी देते हुए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना ने युवक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। करणी सेना की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने जावेद मोहम्मद के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो फुटेज, चश्मदीदों के बयान और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा सके। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी गई है।