भोपाल में 30 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी, DEO ने जारी किया आदेश
भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए बुधवार, 30 जुलाई 2025 को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए बुधवार, 30 जुलाई 2025 को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने यह आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, CBSE, ICSE सहित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए छुट्टी रहेगी। यह निर्णय बच्चों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि पिछले दो दिनों से भोपाल में लगातार बारिश हो रही है और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
टीचर्स को रहना होगा उपस्थित
हालांकि विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन सभी शिक्षकों को नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है। शिक्षकगण परीक्षा, मूल्यांकन कार्य और अन्य प्रशासनिक कार्यों का संचालन सामान्य रूप से करेंगे।मंगलवार, 29 जुलाई को भी भारी वर्षा के कारण कई स्कूलों ने बच्चों को समय से पहले घर भेज दिया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुधवार के लिए पूर्व सूचना के साथ यह निर्णय लिया।