भोपाल में Budgerigar टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

राजधानी भोपाल के गांधी भवन में आज बजरिगर टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में देशभर से आए पक्षी प्रेमियों और प्रतियोगियों ने भाग लिया.

भोपाल में Budgerigar टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

राजधानी भोपाल के गांधी भवन में आज बजरिगर टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में देशभर से आए पक्षी प्रेमियों और प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें खासकर रंग-बिरंगे और प्रशिक्षित बजरिगर तोते आकर्षण का केंद्र बने रहे.

इस अनोखे आयोजन का उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और पक्षी पालन को एक सकारात्मक गतिविधि के रूप में प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में बजरिगर की सुंदरता, उनकी ट्रेनिंग, स्वास्थ्य और व्यवहार के आधार पर उन्हें अंक दिए गए.

आयोजकों के मुताबिक, ये मध्यप्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया गया बजरिगर टूर्नामेंट था. दर्शकों की भारी भीड़ और युवाओं की भागीदारी ने इसे और भी खास बना दिया. कार्यक्रम में पशुपालन विशेषज्ञों और पक्षी प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया और पक्षियों की देखभाल से जुड़ी जानकारियां साझा कीं.

इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद पशु चिकित्सकों और पर्यावरणविदों ने भी पक्षियों के संरक्षण और उचित देखभाल पर जोर दिया.