मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिसमें शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम 4.7 डिग्री दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

भोपाल:  मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। राज्य के करीब 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है।

बड़े शहरों में मौसम का हाल

बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में सबसे कम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।जबकि राजधानी भोपाल में पारा 6.4 डिग्री रहा। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.2 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका

सबसे ज्यादा ठंड शहडोल जिले के कल्याणपुर में देखने को मिली, जहां तापमान गिरकर 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

प्रदेश के अन्य शहरों का हाल

इसके अलावा राजगढ़ और पचमढ़ी में 5.4 डिग्री, मंदसौर में 6 डिग्री, शाजापुर में 6.4 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, रायसेन और नौगांव में 7.6 डिग्री, मलाजखंड में 7.9 डिग्री, मंडला और शिवपुरी में 8.2 डिग्री, दतिया में 8.4 डिग्री और बैतूल में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं दमोह, सतना, टीकमगढ़ और खजुराहो में भी ठंड का असर रहा और यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

गर्म कपड़ों का ले सहारा

लगातार गिरते तापमान के कारण प्रदेशभर में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।