MP News: भोपाल में नाबालिग युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, युवक ने कही सुसाइड करने की बात
भोपाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में एक नाबालिग युवक को MP नगर से अगवा कर कोलार बायपास ले जाकर निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर 20 दिन बाद वायरल कर दिया। पीड़ित युवक ने अब वीडियो जारी कर आरोपियों के नाम लिए हैं और बताया कि उसे धमकाया गया था। बदनामी और डर की वजह से वह शहर छोड़ चुका है और आत्महत्या की बात कह रहा है।

BHOPAL. भोपाल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी हैं। जहां एक नाबालिग युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बता दें कि यह घटना 20 दिन पहले की है और आरोपियों ने इसे अब वायरल किया है। वहीं अब पीड़ित युवक ने मामले का वीडियो जारी कर आरोपियों के नाम लिए। बदनामी की वजह से युवक भोपाल से कहीं दूर चला गया है और सुसाइड करने की बात कह रहा है।
युवक ने वीडियो में आरोपियों का नाम लेकर कहा कि मुझे यह लोग MP नगर से उठाकर कोकता बायपास ले गए और वहां मेरी बुरी तरह से पिटाई की। साथ ही उसने बताया कि पिटाई के वक्त आरोपियों ने गैंग के लीडर को वीडियो कॉल किया था। आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि रिपोर्ट करने पर जान से मार देंगे। वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग सहमा हुआ और सुसाइड करने की बात कह रहा है।